मेरे भगवान
और मुझमे एक बहोत प्यारा नाता है…
में कभी उनसे ज्यादा कुछ मांगता नही
और वो मुझे किसी चीज की कमी नही होने देते…

में कभी उनसे ज्यादा कुछ मांगता नही

अरे पगली
एक बार अपने दिल
में थोड़ी जगह तो देकर देख
तेरी नजर लग जाएगी इतनी सुंदर
तेरी दुनिया बना दूंगा….


तेरी नजर लग जाएगी इतनी सुंदर


अब फिर से शादियों
का सीजन चालू होने वाला है पगली…
किसी का
प्यार, कोई और ले कर चला जायेगा… 
फिर क्या फिर नए मेरे जैसे पागल शायर
तैयार होंगे 


किसी का


फिर क्या फिर नए मेरे जैसे पागल शायर



भगवान
ने तो सिर्फ मुझे ज़िन्दगी दी है….
लेकिन उसे सुन्दर
तुम जैसे खूबसूरत लोग ने बनाया है… 

लेकिन उसे सुन्दर


कहते है झगड़ा
करने से प्यार
बढ़ता है लेकिन तकलीफ तो
उसे होती है जिसे उस रिश्ते
की ज्यादा जरुरत होती है… 


उसे होती है जिसे उस रिश्ते


No comments:
Post a Comment
thank u for reading my blogs